डोईवाला। एक महिला ने उसके पति को धक्का-मुक्की कर छत से नीचे गिरकर हुई मौत के संबध में मुकदमा दर्ज करवाया है।
अलका वर्मा पत्नी महेंद्र सिंह निवासी ग्राम कुड़कावाला थाना डोईवाला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि आरोपी लक्की व सायरा पत्नी जितेंद्र निवासी ग्राम कुडकवाला के द्वारा उसके पति महेंद्र सिंह पुत्र स्व0 रामस्वरूप के साथ लड़ाई झगड़ा और धक्का-मुक्की की गई।
लड़ाई व धक्का-मुक्की के दौरान उसके पति की मकान की छत से नीचे गिर कर मृत्यु हो गई। पुलिस ने इस संबध में मुकदमा अपराध संख्या 253 /20 धारा 304 आईपीसी पंजीकृत किया है।