उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीति

जिला पंचायत निधि में साढे छह लाख से भवन निर्माण करवाया

Listen to this article

डोईवाला। प्राचीन शिव मन्दिर (शिवालय) रानीपोखरी में जिला पंचायत निधि से 6.5 लाख रुपए के भवन का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

जिससे ग्रामीणों को इसका लाभ मिलेगा। सतीश सेमवाल ने कहा कि भवन में लेंटर ड़ाल दिया गया है। ग्रामीणों को मिष्ठान वितरित किया गया। इस अवसर पर अरुण शर्मा, मन्दिर समिति के सचिव रविन्द्र पुन्डीर, प्रेम पुन्डीर, सुनील मनवाल, भगत सिह बिष्ट, रणवीर सिंह कृषाली आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  कल पहुंचेंगे पीएम मोदी… कई रूट रहेंगे डायवर्ट… प्लान देखकर ही घर से निकलें

Related Articles

Back to top button