उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

समस्याओं का निराकरण नहीं किया तो होगी कार्रवाई: बोरा

Listen to this article

सीएम क्विक रिस्पॉन्स टीम ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

सीएम के निर्देश पर न्याय पंचायत स्तर पर सुनी जा रही समस्याएं

डोईवाला। मारखमग्रांट ग्राम पंचायत में लगा एक बहुउदेश्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखी।

सीएम क्विक रिस्पॉन्स टीम ने मारखमग्रांट के प्रेम नगर पंचायत घर में आयोजित शिविर में समस्याएं सुनते हुए संबधित अधिकारियों को समस्या के निर्देश दिए। कार्यक्रम में जिसमें ब्लॉक स्तर के सभी विभागीय अधिकारियों के साथ जिला कृषि अधिकारी ने शिरकत की।

कार्यक्रम में राज्य मंत्री करन बोरा ने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को तत्काल मौके पर ही सुलझाने के लिए हर विकास खंड में न्याय पंचायत स्तर पर बहुउद्देशीय शिविर लगाये जाने के निर्देश दिए हैं। जिनका लाभ सभी को लेना चाहिए। इसमें संबधित अधिकारी गैर हाजिर नहीं रहेंगे। और समस्या के हिसाब से उसका समय भी निर्धारित कर दिया गया है। जिसकी मॉनीरटिंग शासर स्तर के की जा रही है।

अल्पसंख्यक संख्यक आयोग के सदस्य परमिंद्र सिंह ने ऐसे आयोजनों के महत्व बताते हुए लाभ बताए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान अमरजीत कौर, मंडल अध्यक्ष राजकुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रताप बिष्ट, ग्राम पंचायत सदस्य ताहिर अली, विष्णु रौथाण, पदम सिंह, शुभम कांबोज, रीना देवी, सामाजिक कार्यकर्ता राजेश गोदियाल, सनी कुमार, जावेद हुसैन, के अलावा तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  प्रदेश के विकास के लिए हर क्षेत्र में महिलाओं का योगदान जरूरी: सीएम धामी

Related Articles

Back to top button