डोईवाला। क्षेत्र के सभासदों ने नशे के अवैध कारोबार पर लगाम लगाने की मांग उठाई है।
जनप्रतिनिधियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने उपजिलाधिकारी से मिलकर भानियावाला, अठुरवाला, जॉलीग्रांट, सपेरा बस्ती व केशवपुरी बस्ती में हो रहे नशे के अवैध कारोबार और भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने की मांग उठाई है। जनप्रतिनिधियों ने कहा कि क्षेत्र में नशा बेचने वालों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए। साथ ही बस्ती क्षेत्र में अवैध रूप से रहने व चोरी की घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों पर भी कार्रवाई की जानी चाहिए।
प्रतिनिधि मंडल में सभासद वार्ड 10 ईश्वर रौथाण, सभासद वार्ड 3 हिमांशु राणा, सभासद वार्ड 8 संदीप सिंह नेगी, सभासद वार्ड 9 प्रदीप सिंह, सभासद वार्ड 2 बलविंदर सिंह शामिल रहे।