
डोईवाला। थानों वन रेंज से सटे अपर जौलीग्रांट में इन दिनों गुलदार का आतंक काफी बढ़ गया है।
बीती रात गुलदार ने वार्ड नंबर पांच सभासद और अपर जौलीग्रांट निवासी संगीता डोभाल के कुत्ते को निवाला बनाया। जिसके बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
राकेश डोभाल ने कहा कि बीती रात जंगल से आए गुलदार ने उनके घर के आंगन में बैठे डाबरमैन कुत्ते को अपना निवाला बनाया।
कुत्ते का क्षत-विक्षत शव घर से कुछ दूरी पर खेतों में पाया गया।
उन्होंने गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। कहां कि गुलदार की आमद से लोगों को भी काफी खतरा बढ़ गया है। फिलहाल गुलदार लोगों के मवेशियों व पालतू जानवरों को निशाना बना रहा है।