उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मस्वास्थ्य और शिक्षा
रानीपोखरी क्षेत्र में 50 जरूरतमंदों को राशन दिया

डोईवाला विधानसभा के अंतर्गत डंडी, दुज्जिवाला, झील वाला ,घेला, रेनापुर में नवज्योति जनकल्याण के सौजन्य से 50 जरूरत मन्द लोगो को कच्चा राशन वितरण किया गया।
प्रभारी मुख्यमंत्री कार्यालय दिनेश सजवाण ने कहा कि मानवता के सम्मुख खड़े कोरोना वायरस की महामारी के संकट के समय सभी आपस मे एकजुट होकर दुनिया के सामनें मानवता की रक्षा की एक अनूठी मिशाल रखे, ओर देश को सेहतमंद बनाने में अपनी भूमिका अदा करे।
समाजसेवी नीलम नेगी ने कहा कि कोविड-19 के से बचने को मास्क पहनना, ओर चेहरे को ढक कर रखना, एवं साफ सफाई रखना हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है। मौके पर संस्था की अध्यक्ष सुशीला खत्री, उपप्रधान अनुजा रावत, अनिता कोठारी राम गोपाल अग्रवाल जी उपस्थित रहे।