
डोईवाला। भानियावाला निवासी योगेश राघव को पीए ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल भारद्वाज ने राष्ट्रीय चयन समिति के परामर्श के बाद संगठन का प्रदेश अध्यक्ष//प्रदेश मीडिया प्रभारी उत्तराखंड मनोनित किया है।
संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विशाल भारद्वाज ने कहा राघव प्रदेश में पीस ऑफ इंडिया का विस्तार और संगठन को मजबूत करेंगे। राघव ने कहा कि पीस ऑफ इंडिया संगठन के हितों को ध्यान में रखते हुए संगठन को मजबूत कर बेहतर कार्य करने का प्रयास किया जायेगा। संगठन के शीर्ष नेतृत्व व समस्त राष्ट्रीय पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया।
कहा कि वो सदैव समाज के उत्थान और संगठन को समस्त देश में मजबूत करने और नये आयाम तक पहुंचाने के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगे। देश के समस्त बेरोजगार युवाओ को एकजुट कर उनके लिए राष्ट्रीय युवा आयोग बनाये जाने की मांग के लिए संघर्ष करेंगे।