उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
कोरोना से बचने को दुकानदारों ने की (सात से चार) की अपील
डोईवाला। कोरोना से बचने को लेकर दुकानदारों ने खुद ही दुकानों का समय सुबह सात से चार बजे तक किए जाने की अपील दूसरे दुकानदारो से की है।
भानियावाला व्यापार मंडल से जुड़े दुकानदारों ने अपने क्षेत्र की दुकानों में घूमकर दूसरे दुकानदारों से कहा कि कोरोना को रोकना सरकार या किसी अधिकारी के हाथ में नहीं है। सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है। इसलिए दुकानों को सुबह सात से शाम चार बजे तक ही खोला जाना चाहिए। और दुकानों में अधिक भीड़ जमा नहीं होने देनी चाहिए।
दुकानदारों के साथ सभासद ईश्वर रौथाण, हिमांशु राणा, दुकानदार सतबीर मखलोगा, योंगेंद्र सिंह योगी, राहुल सैनी, मनीष यादव, ओम उपाध्याय आदि ने भी दुकानों को सुबह सात से शाम चार बजे तक खोलने की अपील सभी दुकानदारों से की है।