सूर्यग्रहण के दौरान दिन में छाया अंधेरा, घरों में कैद हुए लोग
डोईवाला। रविवार को सूर्यग्रहण के दौरान लॉक डाउन जैसी स्थिति देखने को मिली।
लोग घरों में कैद रहे। जिस कारण सड़कों पर भी लोग कम ही नजर आए। टीवी, अखबार और सोशल मीडिया पर सूर्यग्रहण के बारे में लोगों को पहले से ही पता था। जिस कारण लोग घरों में ही कैद रहे। और टीवी से चिपककर तमाम स्थानों पर सूर्यग्रहण का नजारा देखते रहे।
कई लोगों ने सूर्यग्रहण के बारे में बताए गए नियमों का पालन किया तो कुछ लोगों ने एक्सरे आदि से सूर्यग्रहण को देखा। 25 वर्ष बाद ऐसा सूर्यग्रहण देखा गया। इससे पहले 4 अक्टूबर 1995 को ऐसा सूर्यग्रहण देखा गया था।
रविवार को वलयाकार सूर्यग्रहण देखा गया। वलयाकार सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा का कोणीय व्यास सूर्य से कम हो जाता है। जिससे चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से नहीं ढक पाता है। जिस कारण चंद्रमा के चारों ओर सूर्य का बाहरी हिस्सा दिखता रहता है, जो एक अंगूठी का आकार ले लेता है।