घटिया निर्माण के चलते बह गए पुस्ते
डोईवाला। शेरगढ़ क्षेत्र में जाखन नदी के किनारे कुछ माह पहले बनाए गए पुस्ते इस सीजन जाखन में पहली बार आए पानी में बह गए हैं।
ग्रामीण अभियंत्रण इकाई विभाग द्वारा लाखों की लागत से कुछ महीने पहले ही इन पुस्तों को बनाया गया था। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि घटिया निर्माण के चलते नदी किनारे कटाव बचाने को लगाए गए पुस्ते जाखन में आए पानी के बहाव को नहीं झेल पाए हैं।
कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष रणजीत सिंह बॉबी ने कहा कि सड़क और मार्ग को बचाने के लिए जाखन नदी के किनारे माजरीग्रांट में पुस्ते लगाए गए थे। जो घटिया निर्माण के कारण नदी में आए पानी से बह गए। जिसकी जांच होनी चाहिए। और उसके स्थान पर नए पुस्ते बनाए जाने चाहिए।