उत्तराखंडदेहरादूनराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

मौज-मस्ती करने वालों को रोकने के लिए लगाया गया बैरियर

सनगांव, सिलाचौकी मोटर मार्ग पर ग्रामीण कर रहे क्षेत्र की सुरक्षा

डोईवाला। डोईवाला के पहाड़ी गांवों में मौज-मस्ती करने के लिए आने वाले बाहरी लोगों से इस गांवों में संक्रमण का खतरा बढ गया है।

जिस कारण ग्रामीण खुद गांव जाने वाले मार्गो पर बैरियर लगाकर बाहर से आने वाले लोगों को रोक रहे हैं। राजीव गांधी पंचायती राज संगठन ने प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि सनगांव, सिलाचौकी क्षेत्र में लगातार बाहरी लोगों के आने से लोग परेशान हैं।

जिस कारण ग्रामीण पिछले एक हफ्ते से सुबह 7 बजे से शाम तक लगातार क्षेत्र की सुरक्षा कर रहे हैं। कहा कि सनगांव के ग्रामीण काफी समय से सड़क बनाने के लिए आंदोलन भी कर रहे हैं। हर बरसात में सड़क के क्षतिग्रस्त होने के बाद ग्रामीणों द्वारा श्रमदान करके सड़क को दुरुस्त किया जाता है। और अब ग्रामीणों के द्वारा क्षेत्र की सुरक्षा भी की जा रही है।

सनगांव ग्राम प्रधान हेमंती रावत ने कहा कि कोरोना काल के समय में सभी को सरकार द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए। लेकिन उनके क्षेत्र में लगातार पर्यटकों के आगमन से ग्रामीण परेशान हैं। कई लोग द्वारा नशा करके उत्पात मचाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस से भी की है। फिलहाल ग्रामीण खुद ही क्षेत्र की सुरक्षा कर रहे हैं। मौके पर पुनीत रावत, अतुल पुंडीर, ग्राम प्रधान सिन्धवाल गांव प्रदीप सिन्धवाल, भूषण तिवारी, अंकित मनवाल, रविंदर रावत, धर्मेंद्र रावत, विकास रावत, नरपाल सिंह मनवाल, सभपाल सिंह, सत्यपाल सिंह, विकास बिष्ट,

अनुज बिष्ट, पवन रावत, सुबोध उनियाल, जगमोहन सिंह, नरदेव सिंह, नरेंद्र बिष्ट, सुरेंद्र, सुभाष बिष्ट, विजेंद्र,राजपाल बिष्ट, अनिल रावत, निवेश, अंकित बिष्ट, सुमित बिष्ट, सुदीप मनवाल, विपिन तिवाड़ी, अमित मनवाल, चंद्रभूषण तिवाड़ी, बृजेश रावत आदि उपस्थिति रहे।

ये भी पढ़ें:  बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के दृष्टिगत इनकी धारण क्षमता बढ़ाने की दिशा में प्रयास किये जाएं: मुख्यमंत्री

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!