
श्रमिक कार्ड की सुविधा शुरू होने पर कांग्रेसियों ने मिठाई बांटी
डोईवाला। डोईवाला में श्रमिक कार्ड की सुविधा सामान्य सेवा केंद्रों में शुरू की जा चुकी है।
जिस पर राजीव गांधी पंचायत राज संगठन, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई व किसान कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा डोईवाला तहसील व अन्य सीएससी में जाकर मिठाई बांटकर खुशी मनाई गई। संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि श्रमिक कार्डो को लेकर डोईवाला सामान्य सेवा केंद्र,
सीएससी सेन्टर में ही बनाने के लिए करीब एक साल से आंदोलन चलाया जा रहा था। डोईवाला के श्रमिकों से श्रमिक कार्ड के नाम पर पैसा वसूला जा रहा था। और श्रमिको को कार्ड के लिए नेहरुग्राम, देहरादून जाना पड़ रहा था।
कहा कि अब गरीब जनता को ये सुविधा कम शुल्क में अपने घर के समीप ही मिल सकेगी। जिसके लिए वो प्रदेश सरकार को भी धन्यवाद देते हैं।
मौके पर शुभम काम्बोज, पदम सिंह, मंजू देवी, रीना देवी, एशिया परवीन, राहुल सैनी, कमलजीत कौर, महेश लोधी, सावन राठौर, अध्यक्ष आरिफ अली, उमेद बोरा, मनीष यादव, गौरव मल्होत्रा, स्वतंत्र बिष्ट, बलविंदर सिंह, आसिफ हसन, शंकर मेहरालू, मोंटी सैनी, संजय कुमार, सतनाम, मो अकरम, अनुज कन्नौजिया, साहिल, शाहरुख आदि उपस्थित रहे।