उत्तराखंडदेशदेहरादूनराजनीति

किसान सम्मान निधि की किस्त खातों में पहुंचने से किसानों में खुशी

किसान सम्मान निधि की किस्त किसानों के खाते में पहुंची

डोईवाला। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की किस्त किसानों के खातों में पहुंच चुकी है।

फोन पर आए मैसेज द्वारा किसानों को पता चला कि उनके खातों में किसान सम्मान निधि की धनराधि पहुंच गई है।

किसानों के खाते में किसान सम्मान निधि की ये छठवीं किस्त पहुंची है। इस वर्ष जनवरी के पहले सप्ताह में किसानों के खाते में दो हजार रूपए आए थे। उसके बाद लॉक डाउन के दौरान अप्रैल माह में भी किसानों के खाते में दो हजार रूपए की धनराधि आई थी। और अब अगस्त की शुरूवात में फिर से किसानों के खातों में दो सम्मान निधि के दो हजार रूपए आए हैं।

लॉक डाउन के दौरान पैसे की तंगी से जुझते हुए किसानों के लिए एक बड़ी खबर है। इससे किसानों को आर्थिक लाभ मिलेगा। वर्तमान में सभी लोगों के साथ ही किसानों को भी आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। किसान गन्ने के बकाया भुगतान की मांग को लेकर भी परेशान चल रहे हैं।

ऐसे में उनके खाते में किसान सम्मान निधि की धनराशि पहुंचने से किसानों को कुछ राहत जरूर मिलेगी। जिन किसानों के खातों में पहले सम्मान निधि पहुंच चुकी है। और इस बार मैसेज नहीं आया है। ऐसे किसान बैंक जाकर अपनी पासबुक में एंट्री करवा सकते हैं। जिससे पता चल सकेगा कि उनके खाते में किसान सम्मान निधि की क्या स्थिति है।

ये भी पढ़ें:  डीएम ने राजपुर रोड सहित 60 कैमरे पिछले माह ही कराए थे क्रियाशील, नतीजन कल हुई घटना का खुलासा करने में सफल साबित हुए कैमरे

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!