उत्तराखंडदेशदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

The Horizon school में दिव्यांश रौथाण 96%, Doon Bhavani में आयुष पुंडीर 95% और Himalayan Public school में आंचल नेगी ने 91.4% अंक लेकर स्कूल टॉप किया

Dehradun. द होराइजन स्कूल, जौलीग्रांट, सीबीएसई 10वीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

जिसमें दिव्यांश रौथान – 96 प्रतिशत, आयुष पेटवाल – 96 प्रतिशत, हितेश बिजलवान- 95 प्रतिशत अक्षिता- 94 प्रतिशत अंकों के साथ अव्वल रहे। आयुषी सोलंकी – 93 प्रतिशत, निखिल कोठियाल- 93 प्रतिशत, नीरज पवार – 93 प्रतिशत, प्रियांशी अग्रवाल – 93 प्रतिशत, मित जैन – 92 प्रतिशत, वैष्णवी बडोनी -91 प्रतिशत,

नीरज बिंजोला -91, तनिष्क तोपवाल – 90 प्रतिशत अंकों के साथ पास हुए। स्कूल में 30 प्रतिशत से अधिक छात्र- छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य नम्रता शर्मा व स्कूल प्रबंधक कैप्टन एके शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को शुभकामनाएं दी हैं।

दून भवानी का परीक्षा परिणाम- कक्षा 10 की सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल रानीपोखरी के विद्यार्थियों का परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

जिसमें आयुष पुंडीर 95 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया। साक्षी रावत 94 परसेंट अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही उर्वशी बोहरा ने 93 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

परीक्षा में सम्मिलित विद्यार्थियों में से 16 प्रतिशत विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य डॉ पुष्पा उनियाल ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

हिमालयन पब्लिक स्कूल रेशम माजरी में दसवीं का सीबीएसई का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। विद्यालय की छात्रा आंचल नेगी ने 91.4 प्रतिशत अंक लेकर विद्यालय में टॉप किया है।

 

हिमालयन पब्लिक स्कूल के होनकार विद्यार्थी।

अनन्या लसियाल ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान और सपना झाबा ने 86.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। त्रिशा नेगी को 86 प्रतिशत अंक अनिकेत कौशल को 85.4 प्रतिशत अंक और संजना को 85 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं।

विद्यार्थियों की इस सफलता पर स्कूल प्रबंधक गोपाल सिंह पाल, प्रधानाचार्य दीपशिखा मियां उप प्रधानाचार्य आर एल थपलियाल कोऑर्डिनेटर दौलत सिंह ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं।

ये भी पढ़ें:  देहरादून की सड़कों पर दिखी सीएम धामी की लोकप्रियता की झलक, ‘मोदी-धामी’ के नारों से गूंजा रोड शो

Related Articles

Back to top button