उत्तराखंडदेशदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ श्रीदेव सुमन विवि की वार्षिक परीक्षा शुरू, पहले दिन 47 परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं।

महाविद्यालय में कोविड-19 को देखते हुए सभी छात्र छात्राओं की थर्मल स्कैनिंग की गई औऱ इसके बाद ही सभी को परीक्षा कक्ष में जाने दिया गया। परीक्षा कक्ष में सभी छात्र छात्राओं को हैंड सैनिटाइजर उपलब्ध कराया गया।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने बताया कि प्रत्येक परीक्षार्थी के लिए परीक्षा कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग के तहत सीटें निर्धारित की गई है। उसी के अनुपात में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में बैठाया गया है। परीक्षा के प्रथम दिन आज महाविद्यालय में बीकॉम प्रथम वर्ष का प्रथम प्रश्न पत्र एवं बी ए प्रथम वर्ष होम साइंस का प्रथम प्रश्न पत्र था।

सुबह की पाली में कुल 50 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिनमें से 47परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। इस अवसर पर परीक्षा प्रभारी डॉ आर एस रावत, प्रोफेसर एनडी शुक्ला, डॉ एसके कुरियाल, डॉ वंदना गॉड, डॉक्टर अनिल भट्ट, उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  मुख्य सचिव ने रजत जयंती कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर की अधिकारियों के साथ बैठक

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!