उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

अंत्योदय के लिए छह वर्षो में मोदी सरकार ने किए बेमिशाल काम: भाजपा

डोईवाला मंडल का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन

डोईवाला। भाजपा डोईवाला मंडल में आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ।

पंचम सत्र में पिछले 6 वर्षो में हुए अंतोदय प्रयत्न विषय पर चर्चा करते हुए भाजपा नेता अभिमन्यु कुमार ने कहा कि पिछले 6 वर्षों में मोदी सरकार ने अंत्योदय के लिए ऐतिहासिक कार्य किए हैं।

उज्जवला सौभाग्य जनधन, प्रधानमंत्री बीमा योजना, जल जीवन मिशन जैसी अनेकों योजनाओं के आधार पर कहा जा सकता है कि मोदी सरका सरकार गरीबों को समर्पित रही है। प्रदेश प्रमुख धर्म जागरण ऋषि राज ने हमारा विचार परिवार व कार्य पद्धति पर संबोधन किया। सप्तम सत्र में आज की भारत की वैचारिक मुख्य धारा पर बद्रीनाथ विधायक व भाजपा नेता महेंद्र भट्ट ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

अंतिम सत्र में 2014 के बाद भारत की राजनीति में बदलाव विषय पर प्रदेश उपाध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल, जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत पंकज शर्मा, नगीना रानी, विक्रम नेगी, उधम सिंह सोलंकी, अनूप सोलंकी, संदीप नेगी, प्रदीप नेगी, रोहित क्षेत्री, सुंदर लोधी, राजेश भट्ट,

सुनीता सैनी, सुरेश सैनी, सुशील जायसवाल, गौरव जोशी, अनिता अग्रवाल, चंद्रकला ध्यानी, ममता नयाल, आशा सेमवाल, संगीता डोभाल, नरेंद्र नेगी, मनमोहन नौटियाल, नीलम नेगी, लच्छीराम लोधी, नितिन बार्थवाल, गोवर्धन ममगांई आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  स्वास्थ्य विभाग में गैरहाजिर चल रहे 158 चिकित्सक बर्खास्त, ऐलोपैथिक चिकित्सकों के रिक्त पदों पर शीघ्र होगी नई भर्ती

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!