डोईवाला। भाजपा ने पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियाल को मंडल चुनाव प्रभारी की कमान सौंपी है।
तडियाल की चुनाव से ऐन पहले ही भाजपा में घर वापसी हुई है। नगर पालिका चुनाव से वो हासिए पर थे। जिसके बाद पूर्व मंत्री व हरिद्वार सांसद निशंक की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा में घर वापसी की है। जिसके बाद उन्हे अब मंडल चुनाव प्रभारी की कमान सौंपी है।
तड़ियाल ने कहा कि उन्हे जो पार्टी ने जिम्मेदारी सौंपी है, वह उसका पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करेंगे। और पार्टी को मजबूती प्रदान करने के लिए भरषक प्रयास करेंगे। मंगल सिंह रौथाण आदि मौजूद रहे।