

Dehradun. भाजपा के सभी 17 मंडलों के 909 बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं और समर्थकों द्वारा देखा सुना गया।
भाजपाईयों ने मन की बात कार्यक्रम के बाद कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं व समर्थकों को प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के लिए धन्यवाद किया। जिलाध्यक्ष शमशेर सिंह पुंडीर ने कहा कि खुद एक बूथ पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जिला महामंत्री अरुण कुमार बूथ नंबर 34 जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल जिला मीडिया प्रभारी संपूर्ण सिंह रावत डोईवाला विधानसभा के बूथ नंबर 108 पर, मंडल अध्यक्ष विनय कंडवाल डोईवाला विधानसभा के बूथ नंबर 135 पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
इन कार्यक्रमों में मंडल अध्यक्ष राजकुमार राज, राजेंद्र मनवाल, मनीष नैथानी, दिनेश सती, गणेश रावत, राजेश जुगलान, वीर सिंह चौहान, अनुज गुलेरिया, गौरव चावला, नवीन रावत, दाता राम शर्मा, मोनिका अग्रवाल, मोहन पेटवाल, रतन सिंह विनोद कश्यप, प्रेम पुण्डीर, पंकज शर्मा, रचिता ठाकुर, राम बहादुर क्षेत्री, प्रदीप नेगी, ममता नयाल आदि उपस्थित रहे।

