डोईवाला। आदर्श नगर कल्याण समिति जौलीग्रांट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के विशेष कार्याधिकारी ने आदर्श नगर मिलन केंद्र में निर्मित टिन शेड का लोकार्पण किया।
टिन शेड का निर्माण विधायक निधि द्वारा 15 लाख की लागत से किया गया है। क्षेत्रवासी लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। टिन शेड बनने से आदर्श नगर और आसपास के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। आदर्श नगर समिति के अध्यक्ष सुशील कपटियाल, सचिव अजय उनियाल, कैप्टन राजपाल नेगी ने मिलन केंद्र में दो कमरो के निर्माण से सम्बंधित मांग पत्र ओएसडी को सौंपा। सीएम के ओएसडी धीरेंद्र पंवार ने कहा कि आदर्श नगर के लोगों ने जो दो कमरे बनाए जाने की मांग की है। उसको भी पूरा किया जाएगा।
टिन शेड निर्माण करवाने में भाजपा नेता राजकुमार का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन भगीरथ ढौंडियाल और नरेंद्र नेगी ने किया। मौके पर सभासद राजेश भट्ट, विनीत मनवाल, राकेश डोभाल, मनवर नेगी, दुर्गा प्रसाद कला, ओम प्रकाश कंडवाल, रामप्रसाद पैन्यूली, गायत्री ढौंडियाल, सुरेन्द्र भण्डारी, सुंदर लाल उनियाल आदि उपस्थित रहे।