अपराधउत्तराखंडदेशदेहरादूनधर्म कर्मपर्यटनराज्य

बर्ड हिट की घटनाओं पर सख्त हुआ डोईवाला नगर प्रशासन, उठाए ये कदम

Dehradun. एयरपोर्ट पर बर्ड हिट की घटनाओं को देखते हुए प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं।

जिसमें अब नगर पालिका द्वारा सभी मीट विक्रेताओं को निकलने वाले अपशिष्ट व उसका निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया गया है।

 जिससे अब मीट की दुकानों से निकलने वाले अपशिष्ट को मीट विक्रेताओं द्वारा मेडिकल पॉल्यूशन कंट्रोल कमिटी (एमपीसीसी) की गाड़ी में ड़ाला जाएगा। इसके लिए मीट दुकानदारों को निर्धारित शुल्क भी देना होगा।

इसके साथ ही जो मीट विक्रेता अपनी दुकानों से निकलने वाले अपशिष्ट को नदी खालों और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर फेंकता हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ कूड़ा फेंकना एवं थूकना अधिनियम 2016 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

एयरपोर्ट के चारों तरफ फैली गंदगी से एयरपोर्ट के आसपास आसमान में पक्षी मंडराते रहते हैं। जिस कारण फ्लाइट के टेक ऑफ या लैंड करते हुए अक्सर विमानों से पक्षी टकराते हैं। जिस कारण यहां कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

यही कारण है कि नगर पालिका की टीम द्वारा गंदगी को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। खासकर मीट की अवैध दुकानों और वैद्य दुकानों पर नजर रखी जा रही है। कुछ दुकानें को एयरपोर्ट के बिलकुल पास में खोली गई हैं।

जिन्हे लाइसेंस तक दे दिया गया है। सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने कहा कि आसपास फैली गंदगी पर नपा टीम लगातार कार्य कर रही है। जिस कारण लगभग हर रोज गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:  बहुत सुलभ है एम्स की हेली एम्बुलेंस मेडिकल सेवा, जरूरत के लिए 18001804278 नम्बर पर करें काॅल, धनतेरस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी थी राज्य को सौगात

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!