डोईवाला। यदि किसी ने अडंगा नहीं लगाया तो 15 जुलाई से सीएससी सेंटर डोईवाला में श्रमिक कार्ड बनाए जाएंगे।
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून स्थित कर्मकार कल्याण बोर्ड कार्यालय में समन्वयक विजय चौहान से श्रमिको की समस्यओं को लेकर मुलाकात की।
संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि डोईवाला के श्रमिकों से श्रमिक कार्ड के नाम पर पैसा वसूला जा रहा है। और श्रमिकों को कार्ड के लिए नेहरुग्राम, देहरादून जाना पड़ रहा है।
जिस पर समन्वयक विजय चौहान ने कहा कि आगामी 15 जुलाई तक सीएचसी सेंटर में श्रमिक कार्ड बनाने की सुविधा शुरू की जा रही है। उनियाल ने कहा कि उनका आंदोलन गरीब और जरूरतमंदों के लिए रहा है। जरूरत पड़ी तो श्रमिकों के लिए फिर आंदोलन किया जाएगा।
श्रमिकों के लिए आंदोलन में शुभम काम्बोज, पदम सिंह, मंजू देवी, रीना देवी, जावेद हसन, राहुल सैनी, कमलजीत कौर, सावन राठौर, आरिफ अली, मनीष यादव, गौरव मल्होत्रा, स्वतंत्र बिष्ट, सभासद बलविंदर सिंह शंकर मेहरालू, मोंटी सैनी, सतनाम सिंह आदि उपस्थित रहे।