उत्तराखंडदेहरादूनराजनीति

सचिन उनियाल बने राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष

Listen to this article

कांग्रेस ने किया राजीव गांधी पंचायतराज संगठन का विस्तार

Dehradun. राजीव गांधी पंचायत राज संगठन द्वार हर्रावाला कार्यालय में आगामी विधानसभा चुनावों के संबंध में एक बैठक का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में कोरोना महामारी के समय दिन-रात काम कर रहे युवाओं को सम्मानित किया गया। और नव-नियुक्त युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव नीरज भंडारी का फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। नथुवावाला निवासी सचिन उनियाल को राजीव गांधी पंचायत राज संगठन नथनपुर ब्लॉक अध्यक्ष, अपील यादव, कांता कपरुवाण जिला महासचिव, कैलाश थपलियाल ब्लॉक सचिव, राकेश भंडारी ब्लॉक महासचिव,

अनुपम नौटियाल ब्लॉक उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि उन्हे उम्मीद है कि ऊर्जावान युवा संगठन के प्रति ग्राम पंचायत व नगर निकाय स्तर पर ईमानदारी से काम करेंगे। कहा कि संगठन द्वारा कोरोना से बचाव व वैक्सीनेशन के लिए पूरे प्रदेश में घर-घर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद कपरुवाण ने कहा कि डोईवाला में कोई विकास कार्य नही हुए हैं। भाजपा ने प्रदेश स्तर पर सिर्फ नेतृत्व बदलने का काम किया है। जिससे प्रदेश का मज़ाक बन गया है। युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी, पंचायत संगठन जिला उपाध्यक्ष सुनील थपलियाल, यशवंत नेगी, सुमन रानी, राजकुमार, पार्वती यादव, आरिफ अली, सतनाम सिंह, कांग्रेस जिला सचिव संतोष दीक्षित, दीपक उनियाल, सुमित राणा, मंजीत रावत, श्याम सिंह रमोला, नीरज नेगी, अजय यादव, शीशपाल राणा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  होली एजंल में अभिभावकों और शिक्षकों के बीच खेला गया रस्साकसी का मैत्री मुकाबला

Related Articles

Back to top button