उत्तराखंडदेशधर्म कर्मराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

बिजली-पानी के बिलों में मिले छूट, सभी स्कूलों की फीस की जाए माफ

Listen to this article

काम-धंधे चौपट तो कैसे चुकाएंगे बिल कहां से आएगी स्कूलों की फीस

देहरादून। राजीव गांधी पंचायत राज संगठन व युवा कांग्रेस ने सरकार से सभी स्कूलों की फीस व बिजली-पानी के बिलों में छूट दिए जाने की मांग की है।

संगठन व डोईवाला युवा कांग्रेस द्वारा लॉकडाउन के कारण जनता को हो रही मूलभूत समस्याओं के संबंध में डोईवाला उपजिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन के प्रदेश संयोजक मोहित उनियाल ने कहा कि पूरे देश में कोरोना वायरस महामारी के कारण लॉकडाउन जारी है। कई कंपनियां वेतन में कटौती कर रही है।

और व्यापार पूरी तरह प्रभावित है। जिससे जनता की आर्थिक स्थिति बहुत खराब हो गई है। अभिभावकों के पास स्कूलों की फीस भरने को पैसे नहीं हैं। वहीं उपभोक्ता भी बिजली-पानी के बिल चुकाने में आर्थिक परेशानी महसूस कर रहे हैं।

कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद भी आर्थिक स्थिति सुचारू होने में कुछ महीने का समय लग सकता है। इसलिए उनकी सरकार से मांग है कि बिजली व पानी के बिलों को तीन महीने के लिए मांफ किया जाए, गैस सिलिंडर को तीन महीने के लिए सभी जनता को निःशुल्क दिया जाए।

और जिन लोगों ने बैंकों से लोन लिए है उनको इएमआई पर कुछ समय की छूट दी जाए। सरकारी व प्राइवेट स्कूलों की फीस 3 महीने तक मांफ करने पर विचार किया जाए।

डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष राहुल सैनी व डोईवाला एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार को इन मूलभूत सुविधाओं में छूट देने पर तुरंत विचार करना चाहिए। इससे जनता को काफी राहत मिलेगी। तहसील प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को संबधित ज्ञापन भेजा।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूरी का जन्मदिन, सीएम धामी और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं

Related Articles

136 Comments

  1. I love your blog.. very nice colors & theme. Did you create this website yourself? Plz reply back as I’m looking to create my own blog and would like to know wheere u got this from. thanks

  2. The other day, while I was at work, my cousin stole my iphone and tested to see if it can survive a thirty foot drop, just so she can be a youtube sensation. My iPad is now destroyed and she has 83 views. I know this is completely off topic but I had to share it with someone!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!