डोईवाला। सन्दीप सिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी वार्ड न0-2 माजरीग्रान्ट थाना डोईवाला जनपद देहरादून ने थाना डोईवाला पर तहरीर दी कि
दि0 23/02/2022 रात्रि 10.30 बजे लालतप्पड क्षेत्र मे नीरज व उसके पिता व अज्ञात 20-25 लोगो द्वारा वादी सन्दीप सिंह
व उसके साथी रामकुमार पुत्र नारायण यादव को रास्ते मे रोककर लाठी/सरियो से हमला कर जान से मरने की नियत से मारपीट कर धार्मिक भावनाओ को ठोस पहुचाने तथा जान से मारने की धमकी दी गई।
प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर *मु0अ0सं0- 73/2022 धारा-147/295ए/307/324/342/506 भादवि बनाम 01-नीरज व 02-नीरज का पिता तथा 20-25 अज्ञात व्यक्ति* पंजीकृत किया गया ।