उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिराज्य

डोईवाला: अधिशासी निदेशक को किसानों ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया

डोईवाला। सहकारी गन्ना विकास समिति डोईवाला के अन्तर्गत संचालित विभिन्न

स्थानीय क्रय केन्द्रों के सम्मानित कृषकगणों ने मिल में पहुँचकर अधिशासी निदेशक को सम्मानित किया।

 किसानों ने कहा कि चीनी मिल प्रशासन के कारण मिल और किसानों दोनों को लाभ मिल

रहा है। गुरदीप सिंह, ईश्वरचन्द पाल, तेजेन्द्र सिंह, रणजोध सिंह, इन्द्रजीत सिंह, दरपान बोरा

इत्यादि सम्मानित कृषकगणों ने मिल का पेराई सत्र पहले से बेहतर चलने पर खुशी व्यक्त की।

इसके अतिरिक्त सहकारी गन्ना विकास समिति, इकबालपुर (रूड़की) के अन्तर्गत संचालित क्रय

केन्द्र के कृषकों ने चीनी मिल डोईवाला में पहुँचकर पिछले कई वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष

मिल का पेराई सत्र अत्याधिक सफलतापूर्वक चलने, कृषकों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ने का

समय से उठान होने, क्रय केन्द्रों पर तौल कार्य की व्यवस्था सुदृढ होने पर अधिशासी निदेशक

डी०पी०सिंह को शॉल ऊढाकर सम्मानित किया। रूडकी क्षेत्र से आये कृषकों ने कहा कि

इस वर्ष चीनी मिल डोईवाला में विगत कई वर्षों की अपेक्षा अत्याधिक बेहतर कार्य किये जा रहे हैं।

और कृषकों को मिल स्तर पर होने वाली छोटी-छोटी समस्याओं तत्काल निस्तारण किया जा

रहा है। मौके पर रूड़की क्षेत्र से अनुज कुमार, राजपाल सिंह, दीपक कुमार, संजय कुमार,

विनोद कुमार, विक्रम कुमार, आनन्द कुमार, महेन्द्र कुमार, अनिल, हरपाल सिंह, जयपाल

सिंह, धर्मवीर सिहं, अमरदीप, अशोक कुमार एवं स्थानीय कृषक गुरदीप सिंह, ईश्वरचन्द

पाल, तेजेन्द्र सिंह, रणजोध सिंह, इन्द्रजीत सिंह, दरपान बोरा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ पोखरी मेला

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!