उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा
बुल्लावाला में हाथियों ने रौंदी गन्ने की फसल

डोईवाला। राजाजी नेशलन पार्क से सटे बुल्लावाला गांव में जंगली हाथियों ने उत्पात मचाते हुए किसानों की गन्ने की फसल को नुकसान पहुंचाया है ।
बुल्लावाला गांव में किसान याकूब अली व गोल बहादुर की गन्ने की कई बीघा फसल को हाथियों ने पूरी तरह रौंद दिया है, पहले ही किसान गन्ने का भुगतान न मिलने की वजह से परेशान है। हाथियों द्वारा हो रहे नुकसान से किसानों को दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। इस समस्या को लेकर ग्रामीण कई बार पार्क प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, पर किसानों की इस समस्या को लेकर पार्क प्रशासन आंख मुंदे है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य राजेंद्र तड़ियाल ने कहा कि किसानों की समस्याओं को देखते हुए पार्क प्रशासन को जंगल के किनारे एलेट्रॉनिक फेंशिग तार लगानी चाहिये, जिससे जंगली जानवर आबादी क्षेत्र में न आ सके, ओर किसानों की फसलों को बचाया जा सके।
पूर्व ग्राम प्रधान परमिंद्र सिंह भाऊ ने कहा कि जंगली जानवरों की रोकथाम को लेकर कई बार वन विभाग से आग्रह किया गया है, उन्होंने शीघ्र जंगल किनारे इलेक्ट्रिक फेंशिग तार लगाए जाने की मांग की है।