डोईवाला। सरिता बगरियाल पत्नी शेर सिंह बगरियाल निवासी बगरियाल गांव, मंसूरी डायवर्जन रोड थाना राजपुर देहरादून द्वारा पुलिस को दी तहरीर में कहा कि दि0 09/08/2007 को मारखमग्रान्ट डोईवाल में खसरा न0 1562/2
रकबा-.3840 है (5 बीघा) भूमि उनके द्वारा मौ0 यामीन व मौ0 हसन पुत्रगण नूर मौहम्मद निवासीगण नियामवाला मारखमग्रान्ट से खरीदी थी।
जिसमें मनजीत सिहं पुत्र खेम सिंह निवासी डोईवाला, पवन किशोर पुत्र स्व0 किरतराम निवासी मियांवाला, मौहम्मद यामीन निवासी ग्राम नियामवाला मारखमग्रान्ट डोईवाला, मौहम्मद हसन निवासी ग्राम नियामवाला मारखमग्रान्ट डोईवाला ने द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार करवाकर उनको फर्जी तरीके से धोखाधडी कर जमीन बेच दी।
जिस पर पुलिस ने मु0अ0सं0 -408/2022 धारा- 420 भादवि बनाम मंजीत सिंह आदि पंजीकृत कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।