उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मस्वास्थ्य और शिक्षा

स्थानीय और पहाड़ी व्यंजनों में हैं खास गुण, जिनसे मिलेगी सेहत भरपूर

डोईवाला। बाल विकास परियोजना डोईवाला के अंतर्गत सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पोषण माह को त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है।

1 से 30 सितंबर तक पोषण माह को त्योहार के रूप में मनाया जा रहा है। बाल विकास परियोजना अधिकारी अंजू डबराल द्वारा पोषण माह के अंतर्गत पोषण के 5 सूत्र और सुनहरे 1000 दिनों के बारे में बतात हुए एनीमिया, डायरिया, हैंड वॉश, साफ सफाई और पौष्टिक आहार के बारे में जानकारी दी गई। पोषण के विषय में सभी क्षेत्रों रायवाला, ऋषिकेश, डोईवाला, मियांवाला आदि में लोगों को जागरूक किया गया। स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एनीमिया कैंप लगाकर हीमोग्लोबिन जांच की गई।

किशोरियों को आयरन टेबलेट, स्वच्छता किट, सेनेटरी नैपकिन, जूस के अलावा बिस्कुट का पैकेट वितरित किए गए।

स्थानीय खाद्य पदार्थों और पहाड़ी व्यंजनों की जानकारी भी दी गई। डॉ0 रश्मि मिश्रा द्वारा किशोरियों को व्यक्तिगत स्वच्छता, मासिक धर्म, डायरिया, एनीमिया, न्यूट्रिशन की जानकारी दी गई। गुड टच, बैड टच और महिला शक्ति केंद्र की जानकारी भी दी गई। मौके पर बाल विभाग विभाग, स्वास्थ विभाग के अधिकारी और आंगनबाड़ी कार्यकत्री मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  उत्तराखंड वन विभाग को मिले 94 नये वन आरक्षी

Related Articles

Back to top button