Dehradun. लालतप्पड़ स्थित यूरेका फोर्ब्स लि0 कम्पनी के संविदाकार के अधीन कार्यरत श्रमिकों के एक प्रतिनिधि मंडल ने ऋषिकेश सहायक श्रमायुक्त से मिलकर श्रमिकों की समस्याएं रखी।
अठुरवाला सभासद संदीप सिंह नेगी के नेतृत्व में श्रमिकों ने श्रमायुक्त केके गुप्ता से मुलाकात करते हुए कहा कि कम्पनी में श्रमिकों से कुशल श्रेणी के श्रमिकों का कार्य करवाया जाता है। जबकि वेतन अकुशल श्रेणी के श्रमिकों का दिया जाता है,हर महीने 8 से 10 दिनों का ब्रेक जबरन कर्मचारियों को दिया जा रहा है जिससे कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन भी नही मिल पाता व श्रमिको के आगे आजीविका का संकट पैदा हो गया है।
कहा कि कई श्रमिक 8 से 10 वर्षों से कार्यरत हैं। लेकिन उनकी समस्याओं की सुध लेने वाला भी कोई नहीं है। सभी समस्याओं के संदर्भ में एक ज्ञापन सहायक श्रमायुक् को सौंपते हुए कहा गया कि यदि शीघ्र ही श्रमिकों के हितों का ख्याल रखते हुए कम्पनी द्वारा उचित कार्यवाही नही की गई तो कर्मचारी आंदोलन को बाध्य होंगे। प्रतिनिधि मंडल में संदीप सिंह नेगी, रवि रावत, अमित चौहान, पवन नेगी, सन्नी सिंह, विमल आदि शामिल रहे।