अधिशासी अधिकारी ने कोरोना अंकल बन किया लोगों को जागरूक
ऑरेंज जोन से ग्रीन जोन में जाने को करना होगा नियमों का पालन
डोईवाला। नगर पालिका डोईवाला के अधिशासी अधिकारी द्वारा खुद कोरोना अंकल का मॉडल बन लोगों को जागरूक किया गया।
अधिशासी अधिकारी विजय प्रताप सिंह चौहान ने नगर पालिका क्षेत्र में कई स्थानों पर घूमकर नियमों की अनदेखी करने वाले लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि वर्तमान में यह क्षेत्र ऑरेंज जोन में है। लेकिन यदि कोरोना को हल्के में लिया गया तो क्षेत्र को रेड जोन में बदलते हुए देर नहीं लगेगी। जिससे लोगों को और ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। अधिशासी अधिकारी ने खुद का बनाया कोरोना वायरस का मुखौटा पहनकर हाथ में छड़ी लेकर कोरोना अंकल बन लोगों को जागरूक किया।
कोरोना अंकल आई कैच प्रोग्राम और बनाए गए कोरोना मॉडल के माध्यम से मॉस्क नहीं पहनने वाले लोगों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने वालों को समझाया गया। नुक्कड़ नाटक और रोड शो के द्वारा जन जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक परमीत कुमार, अश्वनी, सिद्धार्थ, आरिफ, भावना, आशीष, कुलदीप, शैलेंद्र, संजय, राहुल आदि ने प्रतिभाग किया।