उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा

Doiwala में जुट और कपड़ों के थेलों के इस्तेमाल को चलाया अभियान

Dehradun. नगर पालिका परिषद डोईवाला और महिला स्वयं सहायता समूह के सहयोग से पॉलीथीन के खिलाफ ग्राम कान्हरवाला मे जागरूकता एवं स्वछता श्रमदान का आयोजन किया गया।

जिसमें महिला समूह द्वारा प्रत्येक दुकानों मे जाकर जुट और कपड़ों के थेलों का प्रयोग करने को प्रेरित किया गया। अभियान में कई दुकानदारो द्वारा भी पॉलीथीन इस्तेमाल को बंद कर थेलों के प्रयोग को सहयोग दिया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका सफाई निरिक्षक सचिन रावत, सागर मनवाल, पूर्व प्रधान नरेन्द्र सिंह नेगी, महिला समूह की अध्यक्ष रीता नेगी, नीलम नेगी, कोमल देवी, निर्मला देवी, कविता मदवाल, देवेश्वरी देवी, उर्मिला देवी, बसंती देवी, शशि लखेडा, मोना शाह, बीना अमोली, सभासद ईश्वर रौथान, हिमांशु राणा, तपस, अमित, सुरेंद्र, नीरज आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  निदेशक मीनू बत्रा ने आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र देहरादून, पत्र सूचना कार्यालय, सीबीसी के क्षेत्रीय कार्यालयों का किया स्वच्छता सर्वेक्षण

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!