उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराजनीतिस्वास्थ्य और शिक्षा
PIC Doiwala को इस समाजसेवी ने दान किया चौबीस हजार का फर्नीचर


Dehradun. पब्लिक इंटर कालेज में एक समाज सेवी द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए फर्नीचर दिया गया।
समाजसेवी हरजिदर सिह ने चालीस हजार रूपये मूल्य का चौबीस सेट फर्नीचर पीआईसी को दान स्वरूप दिया। विद्यालय ने सोमवार को एक सादे समारोह मे उन्हे माल पहनाकर और शाल ओढाकर सम्मानित किया। विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि समाज के साधन संपन्न लोगों की मदद से ही ऐसी संस्थाएं संचालित की जाती हैं।
अन्य लोगों को भी मदद का भाव रखकर आगे आना चाहिए। काँग्रेस नेता गौरव चौधरी ने कहा कि हरजिदर जैसे लोगों से दूसरो को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि डोईवाला की सबसे पुरानी शैक्षिक संस्था पीआईसी को सात दशक से भी ज्यादा समय हो गया है। पीआईसी संसाधनों के अभाव से जूझ रही है।
ऐसे में समाज के मददगार लोग इस प्रकार की सहायता से अपना बहुत बडा योगदान दे रहे हैं। समाजसेवी सरदार हरजिदर सिंह ने कहा कि वह आगे भी मदद करेंगे। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रबंधक रणजोध सिंह, देवेन्द्र शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक नरेश वर्मा, जेपी चमोली, अश्विनी गुप्ता, आलोक जोशी, आशुतोष डबराल आदि उपस्थित रहे।

