
रानीपोखरी में आइकन कार के साथ एक तश्कर गिरफ्तार
देहरादून। रानीपोखरी पुलिस ने एक आरोपी को पंजाब ब्रांड की 25 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है।
रानीपोखरी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाए जा रही 25 पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियों को चैकिंग के दौरान रानीपोखरी में गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम अनिल उम्र-38 पुत्र देशराज नि0 ग्राम व पो0ओ0 तलाकोर तहसील जगादरी थाना छप्पर ज़िला यमुनानगर हरियाणा बताया गया है।
थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने कहा कि आरोपी से 25 पेटी क्रेजी रोमियो पंजाब में निर्मित शराब पकड़ी गई है। जिसे पंचायत चुनाव के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस ने फ़ोर्ड आइकन कार सं- एचआर02क्यू-0203 भी बरामद की है।