उत्तराखंडदेहरादूनधर्म कर्मराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
डोईवाला- नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा: पंजीकृत 204 परीक्षार्थियों में से 148 परीक्षा देने पहुंचे, 56 रहे अनुपस्थित


डोईवाला। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा रविवार को नगर के पब्लिक इंटर कालेज में शान्ति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई।
पंजीकृत 204 परीक्षार्थियों में से 148परीक्षा देने पहुंचे। 56अनुपस्थित रहे। पब्लिक इंटर कालेज डोईवाला में प्रवेश
परीक्षा निर्धारित 11 बजे से 1 बजे की पाली में शान्ति पूर्ण ढ़ंग से संपन्न हुई। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से आए गणेश
धस्माना, किरन पंत,द क्षिणा उनियाल के समक्ष प्रशन पत्रो को सील बंद लिफाफे से खोला गया। उप शिक्षा अधिकारी
डोईवाला सुमन अग्रवाल राजीव गांधी नवोदय विघालय की प्रधानाचार्या सुनीता भट्ट ने परीक्षा केन्द्र पर पूरे समय रहकर
व्यवस्थाओ का जायज लिया। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि पंजीकृत 204 छात्र छात्राओं में से 148 परीक्षा देने पहुंचे। 56 विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।

