अपराधउत्तराखंडदेहरादून

अपराधों पर लगाम लगाने को डोईवाला पुलिस चलाएगी सत्यापन अभियान

डोईवाला। डोईवाला कोतवाली में नए कोतवाल राजेंद्र सिंह रावत ने अपराधों पर लगाम लगाने को सत्यापन अभियान चलाए जाने की बात कही है।

नए कोतवाल ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अवैध नशे पर लगाम लगाना, ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू करना, अवैध खनन, चोरी रोकना व अन्य अपराध पर रोक लगाना पुलिस की प्राथमिकताओं में शामिल है। पुलिस जल्द ही बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन करेगी। ठेली वालों का भी सत्यापन किया जाएगा। ये देखा जाएगा कि वो कहां से आए हैं। और उनका कोई आपराधिक रिकार्ड है या नहीं है।

क्षेत्र में शांति व्यवस्था को नहीं बिगड़ने दिया जाएगा। और किसी भी तरह के अपराध रोकने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। कोतवाल ने कहा कि जनता भी पुलिस से सहयोग करे। और पुलिस तक सीधे अपनी बात पहुंचाए।

ये भी पढ़ें:  धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास हुआ भारी भूस्खलन

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!