अपराधउत्तराखंडदेहरादून

लच्छीवाला टोल बैरियर से दो स्पेंडर और एक होंडा साइन बाइक के साथ दो गिरफ्तार

डोईवाला। डोईवाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान लच्छीवाला टोल टैक्स बैरियर के पास दो बाइक चोरों को पकड़ने में सफलता पाई है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है। लच्छीवाला टोल बैरियर पर दो बाइक सवार को रोककर चेकिंग और पूछताछ की गई तो बाइक चोरी का खुलासा हुआ।

पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दो चोरी की गई मोटरसाइकिलों को लच्छीवाला पुल के पास छुपाया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने होंडा साइन मोटरसाइकिल संख्या यूके 07ए 4302 और स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल संख्या यूके 079डी 8086 बरामद की।

होंडा साइन मोटरसाइकिल से संबंधित मुकदमा पहले से ही डोईवाला थाने में पंजीकृत बताया गया है। जबकि जिस स्पेंडर प्लस बाइक संख्या यूके 07 एइ 4028 पर दोनों आरोपी सवार थे। वह बाइक भी चोरी की पाई गई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

दोनों आरोपियों के नाम सुशील (20) पुत्र हरिश्चंद्र साहनी निवासी ग्राम सुसता टोक थाना गायघाट जिला मुजफ्फरनगर और राहुल (20) पुत्र सुखदेव निवासी ग्राम मुस्तबापुर पोस्ट गुरियारी थाना बिशनपुर जिला दरभंगा, बिहार हाल निवासी केशवपुरी बस्ती डोईवाला बताया गया है।

ये भी पढ़ें:  मिलिट्री इक्यूपमेंट संस्थान की इस नई ब्रांच से मिलेगा उच्च गुणवत्ता का सामान1

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!