अपराधउत्तराखंडदेहरादूनराज्य

यहां आज सुबह डोईवाला पुलिस की कार्रवाई से मचा हड़कंप: सत्यापन न करने पर ₹6.5 लाख वसूले, 21 वाहन कब्जे में लेकर ड्रोन कैमरे से की निगरानी

देहरादून। सत्यापन न कराने पर डोईवाला पुलिस ने 65 मकान मालिकों से ₹6.5 लाख

वसूले। वहीं 21 दोपहिया वाहनो को भी कब्जे में लिया गया है। पूरी कार्रवाई में ड्रोन कैमरे की

मदद ली गई है। डोईवाला पुलिस द्वारा सुबह तड़के साढ़े चार बजर केशवपुरी बस्ती और

राजीव नगर क्षेत्र में अभियान चलाया गया।
इस चेकिंग अभियान के लिए पुलिस द्वारा 05

अलग-अलग टीमें बनाकर उन्हें अलग-अलग टास्किंग देकर कोतवाली में प्रातः 4:30 बजे

प्रभारी निरीक्षक द्वारा ब्रीफ किया गया। टीमों द्वारा इलाके को चारों तरफ से घेर कर एक

 

सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस चेकिंग अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे का

इस्तेमाल कर आकाश से भी इलाके को वॉच करते हुए पुलिस बल को संबंधित स्थानों में

कार्यवाही को निर्देशित किया गया।
अभियान के दौरान करीब 800 लोगों का

सत्यापन किया गया और अपने किरायेदारों का सत्यापन न करवाने वाले 65 मकान मालिकों

के विरूद्ध पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही करते हुए ₹6.5 लाख की धनराशि के

जुर्माने का चालान किया गया। साथ ही अभियान के दौरान संदिग्ध पाए गए 21

दोपहिया वाहन पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर थाने लाया गया।

कोतवाल राजेश साह ने कहा कि बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन को डोईवाला पुलिस द्वारा

यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें:  11 वर्षोे फरार चल रहा 05 हजार का ईनामी अभियुक्त आया दून पुलिस की गिरफ्त में

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!