उत्तराखंडदेहरादून

डोईवाला प्रेस क्लब में अध्यक्ष संजय अग्रवाल और महामंत्री चंद्रमोहन कोठियाल चुने गए

जल्द किया जाएगा डोईवाला प्रेस क्लब की कार्यकारिणी का गठन

डोईवाला। डोईवाला प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के चुनाव में क्लब के सभी सदस्यों की सर्वसम्मति से संजय अग्रवाल को अध्यक्ष और चंद्रमोहन कोठियाल को महामंत्री चुना गया।

रविवार को डोईवाला प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का चुनाव, चुनाव अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार राजेश पांडे और उपचुनाव अधिकारी शिक्षक सुदेश सहगल की देखरेख में संपन्न हुआ। सभी पत्रकारों ने डोईवाला प्रेस क्लब के अध्यक्ष पद के लिए संजय अग्रवाल और महामंत्री पद के लिए चंद्रमोहन कोठियाल पर अपना विश्वास जताते हुए समाज हित में कार्य करने की बात कही।

 

चुनाव अधिकारी राजेश पांडे ने कहा कि पत्रकारों को समाज के अंतिम व्यक्ति की पीड़ा को उजागर करने का काम करना चाहिए। कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद खासकर प्रिंट मीडिया पर अभी भी आम लोगों को विश्वास बना हुआ है।

वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर यादव, प्रेस क्लब के विधि सलाहकार मनीष धीमान आदि ने भी संबोधित किया। संचालन राजेंद्र वर्मा ने किया। इस अवसर पर प्रीतम वर्मा, पूर्व महामंत्री नवल किशोर यादव, अश्वनी गुप्ता, चमनलाल कौशल, विजय शर्मा, संजय राठौर, विक्रांत वर्मा, अंजना गुप्ता, ओंकार सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें:  एमडीडीए उपाध्यक्ष ने अधिकारियों और कर्मचारियों संग मनाई होली, कहा – होली रंगों, भाईचारे और सकारात्मक ऊर्जा का पर्व

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!