उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेहरादूनराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

डोईवाला छात्रसंघ चुनाव की अधिसूचना जारी, 24 दिसंबर को होगा मतदान- ये है पूरा कार्यक्रम

डोईवाला। शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर विद्यालय डोईवाला में 2022-23 के लिए छात्र संघ निर्वाचन की अधिसूचना दी गई है।

डोईवाला कॉलेज में चौबीस दिसंबर को मतदान किया जाएगा। अधिसूचना जारी करते हुए कॉलेज के प्राचार्य डीसी नैनवाल और मुख्य निर्वाचन डां एनडी शुक्ला ने कहा कि श्री देव सुमन उत्तराखंड विश्वविद्यालय के पत्रांक 88 छात्रसंघ चुनाव 2022-23 में लिंगदोह समिति की

संस्तुतियों के आधार पर 2022-23 के क्रम में महाविद्यालय छात्र संगठन के निमित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह सचिव, कोषाध्यक्ष (छात्रा हेतु आरक्षित) और विश्वविद्यालय छात्र प्रतिनिधि और यूआर  की निर्वाचन की तारीख 24 दिसंबर घोषित की गई है। जिसमें 17 दिसंबर

को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। 19 दिसंबर से सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री की जाएगी। 20 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। वही 20 दिसंबर को ही शाम 3:30 बजे वैध प्रत्याशियों की

सूचित की जाएगी। 21 दिसंबर को 11 से दोपहर 1:00 बजे तक नामांकन वापसी का दिन रहेगा। 21 दिसंबर को ही 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच और शाम 4:30 बजे

वैध प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 22 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे मुख्य चुनाव अधिकारी और प्रत्याशियों की एक बैठक की जाएगी। जिसमें अभिकर्ताओं की नियुक्ति की नियुक्ति की जाएगी।

24 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक डोईवाला डिग्री कॉलेज में मतदान जाएगा। 24 दिसंबर को ही दोपहर 2:00 बजे से मतगणना की जाएगी और उसके बाद इसी दिन चुनाव परिणाम की घोषणा और शपथ ग्रहण समारोह भी किया जाएगा।

2019 के बाद कॉलेज में होंगे चुनाव

डोईवाला। डोईवाला कॉलेज में 2019 में छात्रसंघ आयोजित किए गए थे। उसके बाद कोरोनाकाल के कारण चुनाव नहीं हुए। और अब 2022 के अंत में कॉलेज में चुनाव आयोजित किए जा रहे हैं। जिससे ये देखना दिलचस्प रहेगा। कि इतने सालों बाद आखिर छात्र किस छात्रसंघ संगठन पर भरोसा जताते हैं।

ये भी पढ़ें:  ज्योर्तिमठ में येलो और ग्रीन केटेगरी के आवासीय भवनों को अस्थाई मरम्मत की मिली अनुमति

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!