डोईवाला। भाकियू कार्यकर्ताओं ने चीनी मिल प्रशासन से मिलकर समस्याओं को रखा।
जिलाध्यक्ष सुबोध जायसवाल ने कहा कि किसानों को गन्ने की अगेती प्रजाति बोने के लिए मिल प्रशासन ने ही प्रोत्साहित किया था। शुगर मिल का पेराई सत्र नवम्बर माह में संचालित नहीं किया जाता तो किसानो को दोहरी मार झेलनी पडेगी। गन्ने की खेती का नुकसान के साथ ही गन्ने की कटाई के बाद गेहूं की बुआई समय से नहीं हो पाएगी। चीनी मिल प्रशासन ने नवम्बर माह की 23 तारीख के आसपास चीनी मिल चलाने की सम्भावनाएं व्यक्त की हैं।
किसानों व यूनियन के पदाधिकारीयो को यह भी आश्वस्त करवाया गया कि शुगर मिल डोईवाला से संबधित कोई भी परेशानी किसानों को नहीं होने दी जाएगी।
इस सबध में एक ज्ञापन भी सौंपा गया। ज्ञापन देने वालो में प्रदेश महासचिव रणवीर चौहान, हरेन्द्र बालियान, संदीप, धर्मेन्द्र, विकास कठैत, रोहित बैलवाल, सरदार हरजीत सिह, बलवीर सिंह, जसविदर सिंह, मो0 खालिद आदि किसान मौजूद रहे।