डोईवाला। डोईवाला शुगर मिल से जुड़े किसानों के लिए खुशखबरी है।
प्रदेश सरकार द्वारा 16 से 22 दिसंबर तक का गन्ने का भुगतान जारी कर दिया गया है।
डोईवाला शुगर कम्पनी लि०, डोईवाला ने गन्ना समितियों के माध्यम से दिनांक 16.12.2022
से 22.12.2022 तक कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये जाने वाले गन्ने का भुगतान जारी
किया है। मिल द्वारा इस पेराई सत्र में आतिथि तक गन्ना मूल्य भुगतान की तीसरी किश्त जारी
की गई है। जबकि गत पेराई सत्र में मात्र एक किश्त जारी की गई थी। डोईवाला शुगर मिल
द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू० 2,60,22,000/-, देहरादून समिति को
रू0 1,57,36,000/-, ज्वालापुर समिति को रू0 42,21,000/-, रूड़की समिति को रू0
1,33,41,000/-, लक्सर समिति को रू0 5,59,000/- एवं पाँवटा समिति को रू0
9,74,000 /- कुल रू0 5,75,68,000/- के चैक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किये गये हैं।
जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे। मिल द्वारा अभी तक सहकारी गन्ना विकास, समिति
डोईवाला को कुल रू0 9,42,36,000/-, देहरादून समिति को रू० 4,59,67,000/-
ज्वालापुर समिति को रू० 2,19,44,000/-, रूड़की समिति को रू० 4,84,57,000/-,
लक्सर समिति को रू0 39,08,000/- एवं पाँवटा समिति को रू0 38,20,000/- कुल रू0
21,83,32,000/- गन्ना मूल्य का भुगतान जारी किया जा चुका है। सहकारी गन्ना विकास
समितियों के सम्मानित कृषकगणों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान होने पर हर्ष व्यक्त कर चीनी मिल
के अधिशासी निदेशक डी०पी० सिंह का आभार व्यक्त किया गया है।
Back to top button
error: Content is protected !!