उत्तराखंडएक्सक्यूसिवदेशदेहरादूनराजनीतिराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा

32 लाख कुंतल गन्ना पेराई लक्ष्य के साथ डोईवाला शुगर मिल का पहिया घूमा

गन्ना किसानों की समस्याओं पर होगा प्राथमिकता से काम

देहरादून। राजधानी की एकमात्र शुगर मिल डोईवाला में बुधवार को गन्ने पेराई का शुभारंभ किया गया। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला द्वारा चीनी मिल में विशेष पूजा-अर्चना के बाद क्रेन का बटन दबाकर पेराई सत्र का शुभारंभ किया। इस सत्र लिए मिल प्रशासन द्वारा 32 लाख कुन्तल गन्ना पेराई और 10.50 प्रतिशत चीनी का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वो डोईवाला के रहने वाले हैं। इसलिए डोईवाला के गन्ना किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझते हैं। लेकिन परपंरा रही है कि यूपी के गन्ना सर्मथन मूल्य घोषित करने के बाद ही उत्तराखंड में सर्मथन मूल्य घोषित किया जाता है। इसलिए किसानों को इंतजार करना होगा।

कहा कि सरकार डोईवाला में किसी भी बड़ी योजना को लागू करने से पहले किसानों से बातचीत करेगी। विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि डोईवाला चीनी मिल को आधुनिक बनाने की दिशा में उनकी सरकार कार्य कर रही है। पिछले सत्र का गन्ने का पूरा भुगतान किसानों को कर दिया गया है।

गन्ना सचिव विजय यादव ने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए मिल में कैंटीन सुविधा सहित तमाम कृषक हित में कार्य किए गए हैं। अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि पेराई सत्र हेतु चीनी पेराई क्षमता 2500 टी0सी0डी0 के अनुरुप लगभग 32 लाख कुन्तल गन्ने की आवश्यकता होगी।

वर्तमान पेराई सत्र के लिए चीनी मिल के समस्त सुरक्षित क्षेत्र से लगभग 32 लाख कुन्तल गन्ना उपलब्ध होने का अनुमान है। चीनी मिल का सम्पूर्ण सुरक्षित क्षेत्र में शीघ्र प्रजाति का गन्ना क्षेत्रफल विगत तीन वर्षों में लगभग 93 प्रतिशत से अधिक हो गया है। किसानों को गन्ना भुगतान में देरी की समस्या नही होने दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:  मुख्यमंत्री ने की सीएम हेल्पलाइन 1905 की समीक्षा, अधिकारियों को दिये जन समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश, ई-अभिलेखागार वेब पोर्टल का शुभारम्भ

कृषक सुरेंद्र सिंह को सम्मानित किया

देहरादून। चीनी मिल में प्रथम ट्रैक्टर-बुग्गी लाने वाले कृषक सुरेन्द्र सिंह पुत्र करतार सिंह निवासी-चाँदमारी और प्रथम गन्ने की ट्रैक्टर ट्राली लाने वाले कृषक अरूण कुमार पुत्र रणजीत सिंह, निवासी-जौलीग्रान्ट को कैबिनेट मंत्री और विधायक द्वारा पारितोषिक और कम्बल भेंट कर सम्मानित किया गया।

इन गन्ना केंद्रों से मिल को मिलेगा गन्ना

देहरादून। डोईवाला चीनी मिल को डोईवाला गन्ना समिति के 05 क्रय केन्द्र, देहरादून गन्ना समिति के 20, रुड़की गन्ना समिति के 20, ज्वालापुर गन्ना समिति के 06 क्रय केन्द्र, लक्सर गन्ना समिति का 01 क्रय केन्द्र तथा पांवटा के 02 क्रय केन्द्र एवं गेट एरिया से मांग अनुसार गन्ना प्राप्त होगा। वर्तमान पेराई सत्र 2023-24 में लगभग 32 लाख कुन्तल गन्ना प्राप्त कर 10.50 प्रतिशत चीनी परता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा गया है।

नही पहुंचे गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा

देहरादून। गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री सौरभ बहुगुणा को पेराई सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होना था। लेकिन वह कार्यक्रम में शामिल नही हुए। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और विधायक बृजभूषण गैरोला ने चीनी मिल में पेराई सत्र का शुभारंभ किया। वहीं विशिष्ट अतिथि हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक भी दूसरे राज्यों में चुनाव के चलते कार्यक्रम में नही पहुंचे।

कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित

देहरादून। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी अल्का सिंह को शॉल ओढाकर विधायक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर करण बोहरा, रविन्द्र राणा, मनोज नौटियाल, भगवान सिंह पोखरियाल, भाजपा नेता संपूर्ण सिंह रावत, ताहिर अली, सुरेन्द्र राणा, ताजेन्द्र सिंह, सन्तोष चौहान, गुरदीप सिंह, ओमप्रकाश काम्बोज, ईश्वर चन्द अग्रवाल, दरपान बोरा, विजय पाण्डेय, महाप्रबन्धक, राजीव लोचन शर्मा, टी०एन० सिंह, मुख्य अभियन्ता, आशीष

ये भी पढ़ें:  कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले वीर सैनिकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

गुप्ता, मुख्य रसायनज्ञ, राजवीर सिंह, सर्वजीत सिंह, सिद्धार्थ दीक्षित, आशुतोष अग्निहोत्री, अरविन्द शर्मा, अनुज पाल, अजीत प्रताप सिंह, मनोज राठी, माँगे सिंह, अक्षय सिंह, मोहित शर्मा, दीप प्रकाश, मोहित सेमवाल, अमरजीत सिंह, विजय श्रीवास्तव, नरेन्द्र कुमार, महेन्द्र सिंह, दीपक विश्वकर्मा, देवेन्द्र चमोला,

भूपेन्द्र सिंह रावत, सुभाष चन्द, अरूण शर्मा, विनोद गोयल, अशोक शर्मा, गौतम सिंह, गोपाल शर्मा, अकरम खान, विजय राममिलन, बलविन्दर सिंह, संजय श्रीवास्तव, रामनरेश यादव, वेद प्रकाश, श्रीमती शिवानी वर्मा, सुषमा आर्य, नीना संधू, शशी मसीह, परमजीत कौर, रेखा वर्मा, प्रकाश कौर, निर्मला आदि मौजूद रहे।

 

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!