डोईवाला। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने डोईवाला डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ को रद्द करने की मांग की है। पूर्व अध्यक्ष प्रत्यासी प्रीक्षित ने कहा कि कुछ दिन पूर्व कॉलेज प्रशासन द्वारा कुछ छात्रों का प्रवेश रद्द किया गया है। जबकि उन छात्रों ने छात्रसंघ सत्र 2022-23 में अपना मत देकर छात्र संघ बनाया। और कॉलेज प्रशासन ने उन छात्रों का प्रवेश रद्द कर दिया गया है। जबकि वह गलती कॉलेज प्रशासन की थी। पूर्व महासचिव प्रत्यासी हिमांशु ने कहा कि जब कॉलेज प्रशासन ने उन छात्रों का प्रवेश गलत बता कर रद्द कर दिया। जिन्होंने छात्र संघ ने अपना मत दिया है तो छात्रसंघ भी रद्द होना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि छात्रसंघ रद्द नही होता तो वो आंदोलन करने को बाध्य होगे। ज्ञापन देने वालों में युवा कांग्रेस अध्यक्ष सावन राठौर, छात्र नेता संजू ठाकुर, प्रीक्षित कुमार, हिमांशु, मनीषा, मनप्रीत कौर, संध्या नेगी, अशद, पलक खत्री, रोहनदीप, शाहनवाज, रुद्र, दिव्य, भारती, सबाना, मयंक आदि मौजूद रहे।