देहरादून। जीवन बीमा निगम (LIC) ऋषिकेश शाखा के शाखा प्रबंधक सतीश शर्मा, सहायक शाखा प्रबंधक रोहिताश कुमार, मोहित डबराल और सलाहकार एस० आर० रयाल द्वारा दून भवानी इंटरनेशनल स्कूल रानीपोखरी के गत वर्ष 2021-22 के कक्षा 1 से कक्षा 10 तक परीक्षा में प्रथम आए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
प्रज्ज्वल, अर्पिता भट्ट, वर्णिका नौटियाल, तनिषा जोशी, श्रीजिता नवानी, नव्या भट्ट, मिलन शर्मा, जिया कृशाली, साक्षी, आयुष पुंडीर को ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्म
स्कूल प्रधानाचार्या डॉ पुष्पा उनियाल, प्रशासनिक प्रधानाचार्य साकेत उनियाल, उप -प्रधानाचार्य संजीव डबराल और शिक्षक विवेक नौटियाल व अन्य स्टाफ की उपस्थिति में सम्मानित किया गया l
विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ पुष्पा उनियाल द्वारा LIC के अधिकारियों को विद्यालय के विद्यार्थियों को पुरुस्कृत करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया l
Back to top button
error: Content is protected !!