उत्तराखंडदेहरादूनस्वास्थ्य और शिक्षा

दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून का रिजल्ट शत-प्रतिशत, सौरभ खंडूरी का बेहतर प्रदर्शन

Listen to this article

देहरादून। दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट इस वर्ष भी शत-प्रतिशत रहा।

लगभग 52 छात्रों के 95 प्रतिशत या उससे ऊपर अंक प्राप्त किए । कृतिका वालिया, हर्षित गुप्ता, मानसी डिमरी, श्रयस जुगरान, सौरभ खंडूरी, आदि ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 95 प्रतिशत से ऊपर प्राप्तांक प्राप्त किए। स्कूल प्रबंधन ने सभी मेधावी छात्रों को इस सफलता पर बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है ।

उधर उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी मंच ने भी सभी छात्र छात्राओं को इस सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। तथा आंदोलनकारी मंच के प्रदेश महासचिव राम लाल खंडूरी को भी उनके सुपुत्र सौरभ खंडूरी की इस सफलता पर प्रसन्नता प्रकट करते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

शुभकामनाएं देने वालों में मंच के अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी, पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष सुशीला बलूनी, वरिष्ठ नेता एवं आंदोलनकारी विवेकानंद खंडूरी, मंच के जिला अध्यक्ष प्रदीप कुकरेती, रविंद्र जुगरान, वरिष्ठ आंदोलनकारी और पत्रकार योगेश भट्ट, भानु रावत, यशवंत रावत, वेदानन्द कोठारी, केशव उनियाल, सुमन भंडारी, गौरव खंडूरी, राकेश नौटियाल, मोहन रावत, सुदेश कुमार सिंह, दीपक बर्थवाल, नवनीत गुसाईं अंबुज शर्मा आदि शामिल रहे।

ये भी पढ़ें:  चार दिसंबर को होगी धामी कैबिनेट बैठक, इन मुद्दों पर लग सकती मुहर..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button