उत्तराखंड

हत्या के प्रयास में वांछित चल रहे हिस्ट्रीशीटर के एक अन्य साथी अभियुक्त को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

ऋषिकेश: 02.09.24 को संदीप भंडारी पुत्र दयाल सिहं भंडारी निवासी 14 बीघा, मुनिकीरेती टिहरी गढवाल द्वारा योगेश डिमरी को जान से मारने की नीयत से मारपीट के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी थी तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर तत्काल मु0अ0स0 456/24 धारा 109(1)/352 बी0एन0एस0 बनाम सुनील गंजा आदि पंजीकृत किया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा घटना में शामिल अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के क्रम मे तत्काल दि0 02.09.24 को ही मुकदमा उपरोक्त में नामजद अभियुक्त सुनील उर्फ गंजा पुत्र व उसके बेटे आयुष वालिया को पूर्व में गिफ्तार किया गया था सुनील उर्फ गंजा व उसका बेटा आयुष वालिया व सोनू राठी वर्तमान में जेल में बन्द है ।

दौराने विवेचना अभि0 राहुल जाटव पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी- झुग्गी झोपडी गोविंद नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र-34 वर्ष का नाम प्रकाश में आने पर पुलिस टीम द्वारा दि0 17.10.24 को अभि0 अभियुक्त राहुल जाटव पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी- झुग्गी झोपडी गोविंद नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र-34 वर्ष को गोविंद नगर ऋषिकेश से गिरफ्तार किया गया ।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

1- अभियुक्त राहुल जाटव पुत्र छोटेलाल जाटव निवासी- झुग्गी झोपडी गोविंद नगर ऋषिकेश देहरादून उम्र-34 वर्ष

पुलिस टीम
1-उ0नि0 कविन्द्र राणा
2-कानि0 सुमित चौधरी
3- कानि0 अभिषेक

ये भी पढ़ें:  आखिर डीएम सविन बंसल ने फिर लिया जनभावना के पक्ष में सख्त निर्णय, विवादित सुद्वोवाला वाईन एवं बीयर शॉप का लाइसेन्स निरस्त

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!