उत्तराखंडदेहरादूनराज्यस्वास्थ्य और शिक्षा
DPS Bhaniyawala 10वीं का परीक्षाफल रहा शत-प्रतिशत- आदित्य व्यास, अनिशेष सिंह और उत्कर्ष चमोली अव्वल

Dehradun. दून पब्लिक स्कूल भनियावाला आईसीएसई बोर्ड 2022 का दसवीं का रिजल्ट इस बार भी शत-प्रतिशत रहा।
स्कूल के दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों में आदित्य व्यास 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दसवीं में प्रथम स्थान पर रहे।
अनिशेष सिंह चौहान ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं उत्कर्ष चमोली 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान पर रहे।
इस प्रधानाचार्य राजेश देवरानी ने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों, अभिभावकों के प्रयास और विद्यार्थियों की कठिन मेहनत के कारण दसवीं का परीक्षा फल शत प्रतिशत रहा है। सभी 162 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा पास की है।
विद्यालय की संचालिका सरोजनी रतूड़ी, सचिव सोहनलाल रतूड़ी ने शत-प्रतिशत परीक्षाफल पर विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।