

देहरादून। दूधली रोड साल के पेड़ की एक बड़ी शाखा गिरने से मार्ग अवरुद्ध हो गया।

स्थानीय निवासी और किसान नेता उमेद बोरा ने कहा कि करीब रात 10 बजे साल के पेड़ की एक शाखा टूटकर दूधली मार्ग पर गिर गई जिससे मार्ग अवरुद्ध हो गया।
फिलहाल पेड़ की बड़ी शाखा को हटाने का कार्य चल रहा है।

