देहरादून एयरपोर्ट पर घर वापसी को लेकर सैकड़ों मजदूरों ने काटा हंगामा

देहरादून। देहरादून एयरपोर्ट पर घर वापसी को लेकर सेकड़ो मजदूरों ने जबरदस्त हंगामा काटा।
मजदूरों का कहना है कि इनकी घर वापसी के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। संबंधित कंपनी की तरफ से भी खाने-पीने की समुचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। देहरादून के जोली ग्रांट एयरपोर्ट पर लगभग साढ़े चार सौ करोड़ की लागत से नए टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों मजदूर काम कर रहे हैं। लॉक डाउन के लंबा चलने के कारण सैकड़ों मजदूर देहरादून एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं। यह सभी मजदूर आहलूवालिया और ओमेगा कंपनी में काम करते हैं। घर वापसी को लेकर इन सभी सैकड़ों मजदूरों ने जबरदस्त हंगामा काटा।
हंगामे के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग तार-तार हो गई। जुलूस की शक्ल में सैकड़ों मजदूर एयरपोर्ट मार्ग पर हंगामा करने लगे। कंपनी के अधिकारियों से मजदूरों की नोकझोंक भी हुई। मजदूरों का कहना है कि उन्हें घर वापसी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है। मजदूरों को जबरदस्ती चक्कर कटवाए जा रहे हैं। और कहीं भी उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
उधर कंपनी के अधिकारियों ने कैमरे पर कुछ भी बोलने से साफ इंकार करते हुए कहा कि मजदूरों को घर भेजने की व्यवस्था उनके स्तर से नहीं की जा सकती है। इसमें शासन और प्रशासन के स्तर से ही मदद की जानी चाहिए। काफी देर तक एयरपोर्ट पर हंगामा चलता रहा। उधर इस संबंध में डोईवाला प्रशासन से फ़ोन पर संपर्क नही हो सका। सूचना पाकर पुलिस मोके पर पहुंच चुकी थी।