
देहरादून। गाज़ियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से पिथौरागढ़ के लिए पहली कामर्शियल फ्लाइट को रवाना किया गया है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पहली कामर्शियल फ्लाइट को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। एलाइंस एअर की ये फ्लाइट बृहस्पतिवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन संचालित की जाएगी। ये फ्लाइट सुबह 11.30 बजे हवाई यात्रियों को लेकर पिथौरागढ़ से हिंडन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरेगी। और दोपहर 1 बजे हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए रवाना होगी।
इस फ्लाइट का एक तरफ का न्यूनतम किराया 2, 368 रूपए और अधिकतम 8 हजार से अधिक है। इससे पिथौरागढ और हिंडन दोनों तरफ से हवाई यात्रियों को लाभ मिलेगा।
प्रदेश में एयर कनेक्टिविटी बढाने के उद्देश्य से पहले ही देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से पंतनगर, पिथौरागढ़, मुंबई, वाराणसी, जम्मू, जयपुर के लिए सीधी हवाई सेवाएं शुरू की जा चुकी हैं।